टेलीविजन स्टूडियो की संरचना और समाचार कक्ष की संरचना
टेलीविज़न स्टूडियो जिसे टेलीविजन प्रोडक्शन स्टूडियो कहा भी जाता है एक ऐसा कक्ष है जहाँ ऐसे शो, कार्यक्रम, बनाये जाते हैं जो टीवी पर प्रसारित होने वाले है या प्रसारित सीधे हो रहे होते हैं। जो कार्य लाइव चलते रहते है उन्हें स्टूडियो में सीधे ही एडिटिंग किया जाता रहता है और जो कार्यक्रम बाद में प्रसारित होने वाले हैं उन्हें बाद में एडिट करके निश्चित समय पर प्रसारित कर दिया जाता है। एक बड़े न्यूज़ चैनल में सामान्यतः आमतौर पर कई कमरे होते हैं जिसमे कार्य के स्तर पर विभाजन हुआ रहता है। ये कमरे talkback या मोबाइल या टेलीफोन के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े होते हैं। टेलीविजन स्टूडियो की संरचना स्टूडियो NDTV INDIA TELEVISION SET टेलिविज़न कक्ष की संरचना मोटे तौर पर देखा जाए तो टीवी के समाचार कक्ष की संरचना दो हिस्सों में विभाजित होती है 1)इनपुट और 2)आउटपुट। जो कुछ भी सूचनाएं, विज़ुअल, फोटोज खबर आदि आते कहीं से आते हैं वो पहले इनपुट में ही आते हैं और अंतिम रूप में जो टीवी पर प्रसारित हो रहा होता है वो आउटपुट कहलाता है। INPUT:- इसके जरिए खबरों और सूचनाओं को रिपोर्टर हासिल करते हैं, ये टीवी न्यूज चैनल्स ...