लोक प्रशासन संस्थाएं और मीडिया द्वारा इसके छवि निर्माण में भूमिका
‘लोक प्रशासन’ का सीधा संबंध आम लोगों से है इन्हीं से इनकी महत्वता है। दूसरे शब्दों में ‘ लोक प्रशासन’ के अंतर्गत वे सभी क्रियाएं सम्मिलित हैं जिनका क्रियान्वयन या संचालन सरकार या सरकार द्वारा आज्ञा प्राप्त किसी लोक संस्था के द्वारा किया जाता है। सरकार द्वारा कराई जाने वाली क्रियाएं व्यापक, सार्वजनिक और लोक हित को ध्यान में रख कर होती हैं।इसलिए उन्हें लोक प्रशासन के मंडल में सम्मलित किया जाता है। यदि हम ‘ फिफ़नर और प्रेस्थस ‘ के प्रशासन की परिभाषा को आधार बनाएं तो कह सकते हैं कि ” जब किसी प्रयोजन या उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मानवीय तथा भौतिक संसाधनों का संगठित तथा निर्देशित करने का कार्य सरकार या सरकार द्वारा प्राधिकृत किसी निकाय( संस्था) के द्वारा किया जाता है तो वह लोक प्रशासन कहलाता है। लोक प्रशासन में वे सभी क्रियाएं सम्मिलित की जाती हैं, जिनका संबंध लोक-नीति का निर्माण करने एवं उसको कार्यान्वित करने से है। यदि हम ‘लोकप्रशासन’ के शाब्दिक अर्थ की बात करें तो ‘लोकप्रशासन’ दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है, जिसमे लोक का अर्थ जनसमूह से है और प्रशासन अंग्रेजों भाषा के शब्द ADMIN...
Comments
Post a Comment