Radio का इतिहास और विकास यात्रा
वर्तमान समय में संचार के अन्य माध्यमों के आने से बेशक आज रेडियो एक सशक्त माध्यम के रूप में न समझा जाता हो पर आज भी यह माध्यम सूचनाओं के आदान प्रदान को गोपनीय रूप या विस्तृत रूप से पहुँचाने या प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। आज का आधुनिक युग जिसे इंटरनेट युग भी कहा जा सकता है के चलते कई ऐसे माध्यम आगए हैं जो त्वरित ही हमें घटित होने वाली घटनाओं की सूचना दे देते है। आज प्रत्येक सूचना एक बटन के क्लिक के दूरी पर है। पर आज से 100 साल पहले जब मुद्रित माध्यम के अलावा कोई और संचार का माध्यम नही था तब रेडियो से आकर संचार क्षेत्र में क्रांति की लव जलाई। History of Radio रेडियो एक श्रव्य माध्यम है जिसे अनपढ़ से अनपढ़ भी समझ सकता है इसकी भाषा सरल और सहज होने के कारण इसका विकास और तेजी से हुआ। बेशक आज के युग मे मोबाइल, टीवी आदि माध्यम है पर रेडियो द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में बदलाव की वजह से आज भी रेडियो लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बना हुआ है। इसका एक कारण यह भी है कि यह हर ब्रॉडबैंड, मोबाइल आदि में रहता है। रेडियो के शुरुआत:- रेडियो का आविष्कार इटली के एक वैज्ञानिक मारको...