जीवन ka सार


    जीवन

अंतड़ियों में जकड़ है,
पर मन में खटास है,,
एक पल की जिंदगी में,
न घर है और न घनश्याम है,,
जीने की चाहत है,
पर किराए की किल्लत है,,
इस जीवन के जीवनी में अब,
बस रुखसद होने की रवायत है,,
बुझे मन से चला है वो,
अब कर्म का झोला लिए,,
कि, लालची बना रहा,
इस संसार में किसके लिए,,
एक पल की जिंदगी में,
न घर है और न घनश्याम है,,

Photo credit:- Google photo

Comments

Popular posts from this blog

लोक प्रशासन संस्थाएं और मीडिया द्वारा इसके छवि निर्माण में भूमिका

BLACK FUNGUS

फास्टटैग की KYC करना जरूरी, नहीं तो 31 जनवरी के बाद ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे